भुगतान को लेकर चल रहा विवाद लोगों पर भारी

निर्माणाधीन चिन्यालीसौड़-कोट बागी मोटर मार्ग के प्रतिकर भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


दो वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई द्वारा चिन्यालीसौड़ से कोट बागी तक 10 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन सड़क के शुरूआती हिस्से चिन्याली गांव में अधिग्रहित भूमि का ग्रामीणों को आज तक प्रतिकर नहीं दिया गया है। हालांकि समस्या से निपटने के लिए विभाग ने ग्रामीण नत्थी सिंह भंडारी की जमीन किराए पर लेकर वहां से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया, लेकिन कई महीनों से किराये का भुगतान नहीं करने के कारण उक्त ग्रामीण ने भी बीते 3 फरवरी को वैकल्पिक मार्ग बंद कर दिया। ऐसे में कोट व बागी गांव के ग्रामीणों को सड़क होने के बावजूद 10 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ रही है। कोट गांव के प्रधान बिशन लाल ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान करने के बजाय विभागीय अधिकारी सड़क के डामरीकरण में जुटे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भेजकर मामले का निस्तारण करने की मांग की। उन्होंने 10 फरवरी तक मार्ग नहीं खुलने और प्रतिकर का भुगतान नहीं होने पर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।