नगर व्यापार मंडल ने उत्तरकाशी नगर के बाजार में हर रविवार को साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया है। नियम का उल्लंघन करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें साप्ताहिक बंदी पर चर्चा करते हुए कई व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद रखने के नियम पर एतराज जताया। विचार-विमर्श के बाद व्यापारियों ने अब सोमवार के बजाय हर रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान ने सर्वसम्मति से हुए इस निर्णय के आधार पर नगर के सभी व्यापारियों से हर रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापार मंडल के महामंत्री मनमोहन थलवाल, कोषाध्यक्ष मान सिंह गुसाईं, मनीष सहगल, अनुज सोनी, यशपाल उभान, संजय अरोड़ा, गिरीश पंवार, विनोद पंवार, विकास सूरी, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।